तीन आईपीएस अफसरों का तबादला, दो जिलों के कप्तान बदले


लखनऊ । राज्य सरकार ने सोमवार देर रात को तीन आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। दो जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं।

अपर पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) राजकुमार ने बताया कि देर रात को गाजियाबाद और मुरादाबाद के एसएसपी समेत तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। इससे पहले दो आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई थी।

तबादला सूची के मुताबिक, गाजियाबाद में डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक को डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। पवन कुमार को एसएसपी मुरादाबाद से हटाकर गाजियाबाद भेजा गया है और एटीएस में पुलिस अधीक्षक रहे बबलू कुमार को मुरादाबाद का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …