कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अटेवा चला जनप्रतिनिधियों के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को अटेवा कुशीनगर ने चुनाव समिति सदस्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री कुंवर आर.पी.एन सिंह को पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन के दौरान कुंअर आर पी एन सिंह सदस्य ने कहा कि पहले भी इस मुद्दे पर हम आवाज उठाते रहे हैं और आगे भी आपके पत्र को संज्ञान में लेकर कार्य किया जाएगा। आज के ज्ञापन कार्यक्रम में महामंत्री सुनील पाल उपाध्यक्ष असगर अली, नंद लाल पाल, आईटी सेल प्रभारी पंकज यादव, संजय सिंह, सूबेदार यादव, सलाहकार राजमणि यादव, संगठन मंत्री वीरेंद्र राजभर, ओम प्रकाश शर्मा साथ रहे। सभी उपस्थित साथियों का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।
Check Also
HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown
भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …