अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरण किया शिवराज ने


भोपाल । भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज उनके गृह राज्य मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्मरण करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्री चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा है ‘भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन राष्ट्र एवं समाज की सेवा एवं उन्नति के लिए समर्पित था। अपने प्रखर विचारों, अनुपम कविताओं एवं विशिष्ट कार्यों के माध्यम से उन्होंने करोड़ों युवाओं को देश एवं असमर्थाें की सेवा के लिए प्रेरित किया।’ उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा है ‘श्रद्धेय अटल जी सदैव कहा करते थे कि जो राष्ट्र एवं समाज के काम आए, वही जीवन सार्थक है। उनके जीवन का हर क्षण लोक कल्याण को समर्पित था। वे अपनी वाणी, विचार, ज्ञान और कविताओं के माध्यम से हम सबमें जीवित हैं। उनकी पुण्यतिथि पर मैं अपनी श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं।’ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, अन्य मंत्रियों और प्रदेश भाजपा के नेताओं एवं पदाधिकारियों ने भी श्री वाजपेयी का स्मरण करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Check Also

अवध विवि के प्रशिक्षु टूरिस्ट गाइड अयोध्या के विभिन्न ऐतिहासिक धरोहरो से हुए परिचित

Ayodhya, Rishabh Tiwari : डाॅ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग द्वारा …