प्रेमी से गई थी मिलने और अपनी गुमशुदगी की फैला दी झूठी सूचना

 

गोरखपुर/कैंट थाना क्षेत्र में विगत 13 मार्च को 19 वर्षीय युवती के भाई ने अपनी बहन के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमे उसने बताया कि उसकी बहन एनसीसी बटालियन के लिए जा रही थी तभी रास्ते मे एक औरत मिली जो साईं बाबा का फोटो ली थी और बोली इस पर कुछ चढ़ा दो और यह प्रसाद खा लो और जैसे ही मेरी बहन में प्रसाद खाया तो उसको चक्कर आ गया उसके बाद उसे कुछ नहीं याद है।
हम लोगो ने उसके फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था।सूचना मिलते ही तत्काल मुकदमा दर्ज कर गुमशुदा लड़की की जांच पड़ताल में लग गई।
पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान पाया कि यूपी में अपने प्रेमी से मिलने हैदराबाद जा रही थी लेकिन गोरखपुर पुलिस ने उसे ट्रेस करते हुए रास्ते मे विदिशा स्टेशन के पास उसे उतार दिया और उसे अपने साथ लेकर गोरखपुर आई जहां उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया वहीं पुलिस को झूठी सूचना है देने के लिए पुलिस अब लड़की के ऊपर कारवाई करने का मन बना रही है

Check Also

सिख समुदाय पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग तेज

बिलसंडा (पीलीभीत)। सिख समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक की गिरफ्तारी को लेकर जनाक्रोश …