प्रशासन ने कब्जेदारों से मुक्त कराया कब्जा

गोरखपुर। सिविल लाइंस स्थित बिस्मिल पार्क के पीछे लगभग 40 वर्षो से अवैध रूप से रह रहे 14 परिवार को शासन के निर्देशानुसार पहले से सूचना देकर खाली करवाने के बाद आज एसडीएम सदर कुलदीप मीना, एडीएम सिटी आरके श्रीवास्तव, सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित की मौजूदगी में प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल सीपी सिंह की टीम द्वारा आराजी छावनी सिविल लाइंस नंबर एक पर बिजली का कनेक्शन काट कर ध्वस्त किया गया। इस दौरान लेखपाल आशीष पांडे और अजय प्रजापति भी मौजूद रहे।

Check Also

महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या 46 करोड़ के पार,

महाकुंभ नगर । विश्व के सबसे बड़े धार्मिक सांस्कृतिक समागम ‘महाकुंभ 2025’ ने दुनिया को …