व्यवस्था परिवर्तन को भाकिसं निकालेगा यात्रा

ताराजीवनपुर । भारतीय किसान दल की बैठक शनिवार को सरेसर गांव में हुई। जिला अध्यक्ष परशुराम विश्वकर्मा ने कहा 12 सितंबर को रवींद्रालय लखनऊ में सम्राट अशोक की जयंती मनाई जाएगी। इसके लिए 42 घटक दल शामिल होंगे और कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाया जाएगा। महेंद्र यादव ने कहा महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, असमानता, गलत कृषि नीतियों का कार्यक्रम के लिए दल आंदोलन चलाएगा। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें। प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन महागठबंधन यात्रा का शुभारंभ सरेसर गांव से होगा। दल के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाल,राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र यादव, राजनाथ यादव आदि मौजूद थे।

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …