भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिदिन पौधरोपण करने के अपने संकल्प के क्रम में शनिवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट उद्यान में नीम का पौधा लगाया। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से पौधरोपण करने की अपील की।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि -“आज भोपाल स्थित स्मार्ट उद्यान में नीम का पौधा लगाया। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। पर्यावरण की दृष्टि से भी नीम बहुत उपयोगी है। पर्यावरण संरक्षण के लिये और एक बेहतर कल के लिये आप सब एक पौधा लगाएँ।”
बता दें कि “नीम के पत्तों का उपयोग कुष्ठ रोग के लिए किया जाता है। इसके इस्तेमाल से नेत्र विकार, पेट की खराबी, भूख न लगना, त्वचा के अल्सर, हृदय और रक्त वाहिकाओं के रोगों, बुखार, मधुमेह और जिगर के रोग ठीक हो जाते हैं।”