मुख्यमंत्री ने जनता दरबार में सुनी जनता की समस्याएं


गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन शनिवार को हिंदू सेवा आश्रम में जनता दरबार लगाया। उन्होंने दूर-दराज से आई जनता की समस्याओं से रूबरू हुए। अधिकारियों को इनके निस्तारण का आदेश दिया।

हर दौरे की तरह शनिवार को भी मुख्यमंत्री की दिनचर्या पूजा-पाठ, गो-सेवा और गुरुओं के आशीर्वाद लेने से किया। इसके बाद वे हिंदू सेवा आश्रम में जनता दरबार में बैठे। लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए और उनके निस्तारण का आदेश दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक-एक फरियादी की बात को बहुत ध्यान से सुना और समस्याओं की गहनता से समझा। हर एक समस्या सुनने के बाद वे संबंधित अधिकारी को बुलाते रहे और आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहें। कुछ मामलों में सीधा कार्रवाई का निर्देश भी दिया। जिन अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया, उनमें एडीजी, कमिश्नर, डीएम, एसएसपी के अलावा अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी शामिल रहें।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …