
नई दिल्ली । राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने कोविड-19 टीकाकरण में लैंगिक अंतर पर चिंता जताया है। आयोग ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि टीकाकरण अभियान में महिलाओं की भागीदारी कम न रह जाए। सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में एनसीडब्ल्यू ने एक खबर का उल्लेख किया जिसमें महिलाओं को कोविड रोधी टीके अपेक्षाकृत कम संख्या में लगाए जाने का दावा किया गया है। आयोग ने कहा, पुरुषों और महिलाओं के बीच टीकाकरण कवरेज में अंतर आयोग के लिए चिंता का विषय है। इसलिए अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर टीकाकरण में लैंगिक अंतर कम करने के लिए कदम उठाने को कहा है। यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि टीकाकरण अभियान में महिलाएं पीछे न रह जाएं।
The Blat Hindi News & Information Website