शुक्रवार और शनिवार को पत्रकारों को लगेगी कोविड वैक्सीन : सीएमओ

 

मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के प्रतिनिधिमंडल की मांग पर पत्रकारों को लगेगी कोविड वैक्सीन

गोरखपुर। मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा समिति के सचिव के नेतृत्व में मुख्य चिकित्साधिकारी से भेंट कर पत्रकारों को भी कोविड वैक्सीन लगाने की मांग की गयी।
पत्रकारों की इस मांग को संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि शुक्रवार और शनिवार 2 दिन जिला महिला चिकित्सालय गोरखपुर में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी पत्रकारों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
वैक्सीन लगवाने से पहले पत्रकारों को cowin.gov.in पर मोबाइल नंबर के साथ खुद को रजिस्टर्ड करना होगा।
एक मोबाइल नंबर से चार व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।

Check Also

लखनऊ: उ0प्र0 से अब तक कुल 14696 यात्री हज हेतु सऊदी अरब प्रस्थान किए

द ब्लाट न्यूज़ रिश्वतखोरी के आरोप में जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, गोण्डा डा० उर्मिला देवी को तत्काल …