बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन को देखते हुए रेलवे स्टेशन रायपुर में यात्रियों की हुई जांच

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियों को लेकर रायपुर में सुरक्षा और कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने जरूरी निर्देश दिए थे। इस निर्देश के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल के नेतृत्व में बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन को देखते हुए गुरुवार को रेलवे स्टेशन रायपुर में यात्रियों की जांच की गई।

इस दौरान रायपुर पुलिस, जीआरपी आरपीएफ, बीडीएस और डाग स्क्वाड़ की संयुक्त टीम द्वारा बाहर से आने वाले ट्रेनों और बाहरी यात्रियों की चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान आजाद हिन्द एक्सप्रेस से उतरने वाले यात्रियों की जांच की। इसके अवाला अन्य ट्रेनों को भी चेक किया जा रहा है। यह चेकिंग अभियान फिलहाल जारी रहेगा। रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों के सामानों की जांच की गई। साथ ही यात्रियों को कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों के पालन के लिए भी कहा गया है।

 

naidunia

naidunia

खबर अपडेट की जा रही है।

Check Also

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान शुरू

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों …