एमटीएआर टैक्नालाजीज का शेयर सूचीबद्ध होने पर 85 प्रतिशत से अधिक चढ़ा

 

नई दिल्ली। एमटीएआर टैक्नालॉजीज के शेयरों ने सोमवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने पर धमाकेदार शुरूआत की। सूचीबद्ध होने के साथ ही कंपनी का शेयर इसके इश्यू मूल्य से 85 प्रतिशत प्रीमियम पर बोला गया। कंपनी ने शेयरों के लिये इश्यू मूल्य 575 रुपये रखा था। बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर सूचीबद्ध होने के साथ ही 1,063.90 रुपये पर बोला गया। यह इसके इश्यू मूल्य 575 रुपये के मुकाबले 85 प्रतिशत ऊंचा रहा। इसके बाद यह और चढ़कर 1,125 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 1,050 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ जो कि इश्यू मूल्य से 82.60 प्रतिशत का प्रीमियम रहा।

एमटीआर टैक्नालाजीज का प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बाजार में उतरने पर 200.79 गुणा बोलियां प्राप्त करने में सफल रहा था। इश्यू के लिये 574- 575 रुपये का मूल्य दायर तय किया गया था जबकि इश्यू का आकार 597 करोड़ रुपये का था।

हैदराबाद स्थित यह कंपनी परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में काम आने वाले प्रेसराइज्ड वाटर रिएक्टर्स, एरोस्पेश इंजन, मिसाइल सिस्टम्स, एयरक्राफट कंपोनेंट और इस तरह के कई अन्य महत्वपूर्ण कलपुर्जों को बनाती है।

Check Also

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स और निफ्टी ने लगाई छलांग

नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान मजबूती नजर आ …