
नई दिल्ली । दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के ओल्ड नांगल क्षेत्र में जिस दलित लड़की की कथित बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी, उसके बचे हुए मानव ऊतक और पांव का बुधवार को उसके माता पिता ने दाह संस्कार कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
लड़की की एक अगस्त को मौत हो गई थी और उसके माता पिता का आरोप है कि बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या की गई तथा शवदाहगृह के पुजारी ने जबरन उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) इंगित प्रताप सिंह ने कहा, “लड़की के माता पिता को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से उसके पार्थिव शरीर के अंश मिले। उन्होंने ओल्ड नांगल शवदाहगृह में अपने 15-20 परिचितों की उपस्थिति में दाह संस्कार कर दिया।”
उन्होंने कहा कि दाह संस्कार के दौरान आसपास के टेंटों जहां इस घटना के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है, के 25-30 लोगों ने दखलंदाजी करने की कोशिश की। मृतका के माता पिता के आपत्ति जताने पर पुलिस ने इन लोगों को वहां से जाने को कहा।
The Blat Hindi News & Information Website