अनाज की बर्बादी गरीबों से चोरी करने की तरह है


नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अन्न की बर्बादी गरीबों से चोरी करने की तरह है।

उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक खबर साझा की जिसमें कहा गया है कि पिछले तीन वर्षों के दौरान सरकारी अनाज भंडारों में 406 करोड़ रुपये के अन्न की बर्बादी हुई है।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अन्न की बर्बादी करना गरीबों से चोरी करने की तरह है।’’

खाद्य, उपभोक्ता मामले और जन वितरण मामलों संबंधी संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए की अन्न की बर्बादी नहीं हो और इसके लिए जवाबदेही तय होनी चाहिए।

Check Also

दिल्ली में एक्यूआई के स्तर में सुधार नहीं, आज भी ‘गंभीर’

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार होता नहीं दिख रहा। …