यूपी: जीप और मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर में पांच लोगों की दर्दनाक मौत

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गुन्नौर क्षेत्र में आज बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है।  जिसके जीप और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भीषण टक्कर में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो जाने की खबर मिली है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि गुन्नौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कादराबाद गांव के पास एक जीप और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई है।

उन्होंने आगे बताया कि इस घटना में 50 साल के रामनिवास, 5 वर्षीय अनिकेत (5) और एक तीन साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुए 23 साल के विपनेश और 21 साल की प्रीति को इलाज के लिए मुरादाबाद के अस्पताल में भेजा गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि मरने वाले पांचों लोग बाइक पर ही सवार थे। मामले की जांच की जा रही है।

 

Check Also

प्रयागराज में CM Yogi ने किया ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन,

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामुदायिक रसोई पहल ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन …