दक्षिण कोरिया में पहली बार कोरोना के दैनिक मामले दो हजार के पार

सियोल । दक्षिण कोरिया में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण के रिकॉर्ड 2,223 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,16,206 हो गई है।
दक्षिण कोरिया में पिछले वर्ष जनवरी में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है जब संक्रमण का दैनिक मामले 2,000 से पार हो गये हैं।

इस बीच देश में कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हुई है जिसके बाद इस महामारी से अब तक मरने वाले लागों की संख्या 2,135 हो गई है। देश में मृत्यु दर 0.99 फीसदी है।
इस बीच दक्षिण कोरिया में 1,983 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है जिसके अब तक इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,89,506 हो गई है। देश में रिकवरी दर 87.65 फीसदी है।
दक्षिण कारिया में 26 फरवरी को बड़े पैमाने पर टीकाकारण अभियान शुरू किये जाने के बाद से अब तक कुल 2,16,35,106 लोगों को कोराना का टीका दिया गया है। इनमें से 80,62,980 लोगों का टीकाकरण पूरी तरह हो चुका है।

Check Also

ब्राजील: 10 यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य जारी

ब्रासीलिया । दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक शहर ग्रैमाडो में 10 यात्रियों को ले जा रहा …