इटावा में नदी में गिरने से एक शख्स की मौत


इटावा । उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सेंगर नदी पुल से गुजरते समय नदी में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

जिलाधिकारी हेम सिंह ने बताया कि भर्थना क्षेत्र के तहत आने वाले नगला चौरी गांव के निकट मंगलवार शाम को सेंगर नदी पुल पर गुजरते समय संजीव (35) दो गायों के अचानक लड़ जाने से उनकी चपेट मे आकर सेंगर नदी मे गिर गया।

नदी में गिर जाने से संजीव की पानी मे डूब कर मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …