वैश्विक निवेशक महाराष्ट्र की व्यवसाय-अनुकूल पारिस्थितिकी का लाभ उठाएंः फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को वैश्विक निवेशकों से राज्य की ‘व्यवसाय-अनुकूल’ पारिस्थितिकी का लाभ उठाने का आग्रह करते हुए कहा कि राज्य की कारोबार के लिए सुगम नीति ने निवेश को बेहद लाभदायक और सुगम बना दिया है।

फडणवीस ने एक ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान कहा कि राज्य सरकार निवेशकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने और उद्योग, वित्त, शिक्षा, शहरी विकास एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में अनुकूल माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र देश का सबसे उद्योग-अनुकूल राज्य है, जहां मजबूत संपर्क और उत्कृष्ट अवसंरचना मौजूद है। हमारी वैश्विक विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी से उच्च दक्षता वाला मानव संसाधन तैयार हो रहा है।’’

फडणवीस ने कारोबारी सुगमता पहल के तहत औद्योगिक अनुमति प्रक्रिया को सरल बनाने और निवेशकों की समस्याओं के लिए समर्पित ‘वॉर रूम’ स्थापित करने का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मुंबई देश की औद्योगिक शक्ति का चेहरा बनी हुई है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं शिक्षा क्षेत्र में विदेशी विश्वविद्यालयों के प्रवेश से नई संभावनाएं भी पैदा हो रही हैं।

फडणवीस ने महाराष्ट्र में संचालित प्रमुख अवसंरचना परियोजनाओं का भी उल्लेख किया। इनमें नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक, प्रस्तावित ‘तीसरी मुंबई’ और ‘चौथी मुंबई’ कहा जा रहा वधावन बंदरगाह शामिल हैं।

Check Also

Samsung इस दिन लॉन्च करेगा अपना पहला AI XR हेडसेट, जानें पूरी डिटेल्स

साउथ कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग अपने अगले गैलेक्सी इवेंट Worlds Wild Open गैलेक्सी इवेंट की …