मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बृहस्पतिवार को उद्योगपति राज कुंद्रा और उनकी पत्नी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से जुड़े 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में ‘रेजोल्यूशन प्रोफेशनल’ (आरपी) राजेंद्र भूतड़ा का बयान दर्ज किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि भूतड़ा को इस मामले में एक गवाह के तौर पर ईओडब्ल्यू के दफ्तर बुलाया गया था। अधिकारी ने कहा, उनका बयान दर्ज कर लिया गया है। भूतड़ा ‘बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी के रेजोल्यूशन प्रोफेशनल थे।’’
कुंद्रा और शेट्टी होम शॉपिंग और ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक थे। जुहू पुलिस थाने में 14 अगस्त को कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उन पर एक ऋण-सह-निवेश सौदे में कारोबारी दीपक कोठारी (60) से करीब 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। ईओडब्ल्यू ने पहले ही अपनी जांच के हिस्से के रूप में कुंद्रा का बयान दर्ज कर लिया था।
The Blat Hindi News & Information Website