उ0प्र0 इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा भारत के महान् इंजीनियर भारतरत्न इं0 मोक्षगुण्ड्म विश्वेश्वरैया जी के 165वें जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक 15 सितम्बर, 2025 को 96, महात्मा गाॅधी मार्ग, लखनऊ स्थित ‘‘विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह‘‘ लोक निर्माण परिसर में ‘‘अभियंता दिवस समारोह‘‘ आयोजित किया गया। उक्त समारोह के अतिविशिष्ट अतिथि श्री बृजेश सिंह जी, मा0 राज्यमंत्री, लोक निर्माण, उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रातः 10.30 बजे निर्माण भवन परिसर में इं0 मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैया जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरान्त ‘‘विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह‘‘ में एसोसिएशन द्वारा स्थापित करायी गयी इं0 विश्वेश्वरैया जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। तदोपरान्त प्रातः 11.00 बजे ‘‘विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह‘‘ में अभियंता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि श्री स्वतंत्र देव सिंह जी, मा0 मंत्री, जल शक्ति, उ0प्र0 सरकार एवं अतिविशिष्ट अतिथि श्री बृजेश सिंह जी, मा0 राज्यमंत्री, लोक निर्माण, उ0प्र0 सरकार द्वारा विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह के अन्दर 3D प्रिन्टेट तकनीक से निर्मित फाईबर ग्लास की इं0 मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैया जी की प्रतिमा (बस्ट) का अनावरण किया गया। तत्पश्चात एसोसिएशन की पत्रिका न्यूजलेटर के ‘‘विश्वेश्वरैया विशेषांक‘‘, लोक निर्माण विभाग की पत्रिका ‘‘प्रज्ञता‘‘, एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष इं0 पी0राम द्वारा लिखित पत्रिका ‘‘बाढ़ गीता‘‘ एवं गण्डक संगठन द्वारा लिखित रोहिन बैराज से सम्बन्धित ‘‘काॅफी टेबल बुक‘‘ का विमोचन भी मा0 मुख्य अतिथि व अतिविशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया। समारोह की अध्यक्षता इं0 विनोद कुमार श्रीवास्तव-अध्यक्ष, उ0प्र0इंजी0एसो0 द्वारा की गयी एवं कार्यक्रम का संचालन इं0 आशीष यादव- महासचिव, उ0प्र0इंजी0एसो0 द्वारा किया गया। अभियंता दिवस के अवसर पर प्रदेश के विकास में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभियंताओं को मा0 मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री स्वतंत्र देव सिंह जी, मा0 मंत्री, जल शक्ति, उ0प्र0 सरकार द्वारा सायं 04.00 बजे यू0पी0 प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लि0 (UPPCL) में स्थापित इं0 मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैया जी की प्रतिमा (बस्ट) का अनावरण किया गया।
महासचिव इं0 आशीष यादव द्वारा अपने सारगर्भित सम्बोधन से अभियंताओं को शुचिता एवं कर्मठता के मार्ग पर चलने का अनुरोध किया गया तथा भारतरत्न इं0 एम0 विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अभियंत्रण क्षेत्र में देश की प्रगति एवं देश के महान अभियंताओं भारतरत्न इं0 एम0 विश्वेश्वरैया के साथ, डा0 होमी जहाॅगीर भाभा, भारतरत्न ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम तथा मैट्रोमैन ई0 श्रीधरन का भी स्मरण किया। इं0 आशीष यादव ने संगठन की मजबूती एवं सदस्यों के स्वाभिमान, मर्यादा व रक्षा के लिए भी अपनी दृढ़ प्रतिज्ञा जाहिर की।
‘‘भारतरत्न इं0 मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैया जी‘‘ मानव इतिहास मंे एक ऐसे व्यक्तित्व थे, जिन्होंने अभियंत्रण की विधा से राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। देश को कुशल प्रबन्धन एवं नियोजन के माध्यम से सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा देने का श्रेय इं0 विश्वेश्वरैया को ही जाता है। अपनी विलक्षण प्रतिभा, दूरदर्शिता एवं कड़े परिश्रम से देश को विकासोन्मुख दिशा प्रदान करने के कारण वर्ष 1955 में सर् मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैया को इस देश के सर्वोच्च सम्मान ‘‘भारतरत्न‘‘ से अलंकृत किया गया था। 14 अप्रैल, 1962 को अपने देश को सम्पन्न एवं स्वावलम्बी बनाने को समर्पित जीवन का समापन करके विश्वेश्वरैया जी ने अपने पार्थिक शरीर को त्याग दिया। आज यद्यपि वे हमारे बीच नहीं हैं फिर भी उनके द्वारा समय की रेत पर छोड़े गये अनगिनत निशान हमें उनकी याद दिलाते रहेंगे। उनके सम्मान में ही देश भर में उनके जन्मदिन को ‘‘अभियंता दिवस‘‘ के रूप में मनाया जाता है।
उक्त समारोह में इं0 अशोक कुमार द्विवेदी, प्रमुख अभियंता(विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लो0नि0वि0/इं0 संदीप कुमार, प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग/इं0 मुकेश चन्द्र शर्मा, प्रमुख अभियंता(ग्रामीण सड़क), लो0नि0वि0/इं0 विजय कनौजिया, प्रमुख अभियंता(परि0 एवं नियो0), लो0नि0वि0/ इं0 आर0एन0 सिंह, प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0रा0नि0नि0/इं0 धर्मवीर सिंह, प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 राज्य सेतु निगम/इं0 इसम सिंह, निदेशक एवं मुख्य अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग/इं0 देवेन्द्र कुमार, मुख्य अभियंता एवं विभागाध्यक्ष, लघु सिंचाई विभाग/एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष इं0 सुरजीत सिंह निरंजन/पूर्व अध्यक्ष इं0 अजय कुमार सिंह/इं0 अख्तर अली फारूकी/इं0 सीताराम सोनी/पूर्व महासचिव-इं0 राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, इं0 निरंजन सिंह/इं0 लाल सिंह यादव, अध्यक्ष-सिं0वि0स0अ0संघ/एसोसिएशन के पदाधिकारी इं0 सी0के0 मंगलम्, इं0 अभिषेक यादव, इं0 शशांक पाण्डेय, इं0 श्याम मोहन गर्ग, इं0 अतुल कुमार मौर्य, इं0 शिव प्रताप मौर्य, इं0 संजीव प्रताप सिंह, इं0 ज्ञानेन्द्र कुमार, इं0 राजेश नारायण, इं0 गगन कुमार, इं0 नौशाद अहमद सहित अनेक विभागों/निगमों के अभियंताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये एवं विश्वेश्वरैया जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अन्त में महासचिव इं0 आशीष यादव द्वारा समारोह में पधारे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, वरिष्ठ अभियंताओं व मीडिया एवं प्रेस से पधारे आमंत्रित अतिथियों तथा अभियंता साथियों का आभार व्यक्त किया गया।
The Blat Hindi News & Information Website