देहात इंडिया के कार्यकर्ता द्वारा नगर पंचायत रूपईडीहा के रूपईडीहा गांव/ मोहनापुर में माता-पिता व देखभालकर्ताओं हेतु बच्चों के उत्तम अभिभावकतत्व और सरकारी योजनाओं हेतु।एक विशेष परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र का उद्देश्य वा कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार जी के द्वारा किया गया।जिसमें ग्राम के माता-पिता, अभिभावक तथा देखभालकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।इस परामर्श सत्र का मुख्य उद्देश्य बच्चों के उत्तम अभिभावकतत्व को प्रोत्साहित करना और उन्हें सही मार्गदर्शन देने के साथ-साथ उन्हें उपलब्ध सरकारी योजनाओं से भी अवगत कराना था।सत्र में उपस्थित काउंसलर विंध्यावासनी जी ने बच्चों के संपूर्ण विकास में अभिभावकों की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बच्चों के साथ संवाद करना, उन्हें सही मूल्य और संस्कार देना, उनकी शारीरिक व मानसिक जरूरतों को समझना अभिभावक की महत्वपूर्ण भूमिका है।सत्र में विशेष रूप से यह भी बताया गया कि बच्चों के पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा से संबंधित सरकारी योजनाएं जैसे कि बाल विकास योजना, छात्रवृत्ति योजना, स्वास्थ्य कार्ड योजना इत्यादि का लाभ कैसे उठाया जा सकता है।कार्यक्रम में सीपीओ मुज़्ज़मिल जी ने उपस्थित अभिभावकों को इन योजनाओं के लाभ और आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया।परामर्श सत्र में यह संदेश भी दिया गया कि अभिभावक केवल अपने बच्चों के लिए नहीं, बल्कि समाज के कल्याण के लिए भी जिम्मेदार हैं। बच्चों को सही दिशा में प्रेरित करके हम समाज को सशक्त बना सकते हैं।
जिसमे देहात इंडिया के कार्यकर्ता पवन कुमार, नीरज श्री.सरिता श्री.निर्मला वा आशा,आंगनबाड़ी समुदाय के लोगों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
The Blat Hindi News & Information Website