सिंगापुर में 2023 में एक सड़क दुर्घटना में ‘नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर’ (एनयूएस) के वरिष्ठ प्रोफेसर की मौत के मामले में देश की एक अदालत ने शुक्रवार को एक भारतीय नागरिक को दो साल एक महीने जेल और 2,000 सिंगापुर डॉलर के जुर्माने की सजा सुनाई।
यह मामला सात जुलाई 2023 का है जब मोबाइल फोन देखते हुए लॉरी चला रहे नटराजन मोहनराज (28) ने एनयूएस के प्रोफेसर टैन यॉक लिन की कार को टक्कर मार दी थी। घायल प्रोफेसर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन गंभीर चोटों के कारण उनकी मौत हो गई।
द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के अनुसार, नटराजन पूर्व में भी लापरवाही से वाहन चलाने के मामलों में शामिल रहा है। यातायात पुलिस ने जून 2023 में उसे नोटिस जारी किया था कि वह 25 जुलाई से पहले अपना ड्राइविंग लाइसेंस जमा कर दे लेकिन हादसा इस तारीख से दो सप्ताह पहले ही हो गया।
खबर में बताया गया कि नटराजन ने लापरवाही से वाहन चलाने सहित कई आरोपों को स्वीकार किया है। अदालत ने उसे सिंगापुर में जीवन भर के लिए किसी भी प्रकार का वाहन चलाने से प्रतिबंधित कर दिया है।
अदालत के दस्तावेजों से यह भी सामने आया कि घातक दुर्घटना के बाद भी नटराजन ने फिर से वही गलती की। उसका ड्राइविंग लाइसेंस पहले ही रद्द हो चुका था, इसके बावजूद उसे 2024 में दो बार वाहन चालते हुए पकड़ा गया।
The Blat Hindi News & Information Website