Kanpur News: द्वितीय अन्तर्जनपदीय कानपुर जोन पुलिस कबड्डी क्लस्टर प्रतियोगिता में दूसरे दिन दिखा रोमांच

कानपुर| जसप्रीत सिंह वाधवा 

द्वितीय अन्तर्जनपदीय कानपुर जोन पुलिस कबड्डी क्लस्टर प्रतियोगिता वर्ष 2025 के दूसरे दिन खेल प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। पुलिस लाइन मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन ने दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया।

कबड्डी प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल जनपद कानपुर नगर व जनपद जालौन के बीच खेला गया। मुकाबले में कानपुर नगर की टीम ने शानदार तालमेल और मजबूत रणनीति का प्रदर्शन करते हुए 45 अंकों से जीत दर्ज की। इस विजय के साथ कानपुर नगर की टीम ने फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया, जहाँ उसका सामना इटावा की टीम से होगा।

खो-खो प्रतियोगिता भी पूरे जोश और उत्साह के साथ खेली गई। पहले मैच में इटावा ने कानपुर देहात को मात दी। वहीं दूसरा मैच कानपुर नगर और जालौन के बीच हुआ, जिसमें कानपुर नगर विजयी रही। फाइनल मुकाबला इटावा और कानपुर नगर के बीच खेला गया। कड़े संघर्ष के बाद कानपुर नगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और प्रतियोगिता में अपनी श्रेष्ठता साबित की।

जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में भी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पुरुष वर्ग में इटावा के हिमांशू यादव ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि जालौन के दिव्यांशु भंडारी ने रजत पदक हासिल किया। महिला वर्ग में कानपुर नगर की प्रियंका छोकर ने स्वर्ण और सपना द्विवेदी ने रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।

प्रतियोगिता का समापन 24 अगस्त 2025 को मुख्य अतिथियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में होगा। इस दौरान कबड्डी का फाइनल मुकाबला कानपुर नगर और इटावा के बीच खेला जाएगा, जिसका बेसब्री से इंतजार है।

Edited by: Rishabh Tiwari

Check Also

नेपाल: काठमांडू में राजनीतिक सभा, विरोध प्रदर्शन और धरना आयोजित करने पर बैन

काठमांडू जिला प्रशासन कार्यालय ने शांति और सुरक्षा के लिए संभावित खतरों का हवाला देते …