Kanpur News: नगर निगम 1162.22 लाख की लागत से बनाएगा कार्यालय और को-वर्किंग स्पेस 

Kanpur|जसप्रीत सिंह वाधवा 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री वैष्विक नगरोदय योजना के तहत नगर निगम कानपुर को एक और बड़ी सौगात मिली है। जोन-03 क्षेत्र के अंतर्गत बाबा कुटी स्थित जल-कल कार्यालय परिसर में जोनल कार्यालय-3 एवं को-वर्किंग स्पेस का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसका भूमिपूजन गुरुवार (21 अगस्त 2025) को सुबह 11 बजे महापौर ने किया। इस मौके पर किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर आयुक्त ने की।

इस परियोजना पर 1162.22 लाख रुपये की लागत आएगी। करीब 6145 वर्गमीटर प्लॉट एरिया पर बनने वाले इस भवन का बिल्ट-अप एरिया 2589 वर्गमीटर होगा। भवन भूतल से लेकर चौथे तल तक (G+4) बनाया जाएगा। खास बात यह है कि तीसरे और चौथे तल पर को-वर्किंग स्पेस की सुविधा होगी, जिससे नगर निगम को आय भी प्राप्त होगी।

भवन को ग्रीन बिल्डिंग मानकों के आधार पर तैयार किया जा रहा है। इसमें 100 किलोवॉट का सोलर पावर सिस्टम, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, आधुनिक जल निकासी, एसी, फर्नीचर और इंटीरियर वर्क शामिल होंगे।

 भवन की प्रमुख सुविधाएं:

  • भूतल पर 50 लोगों की क्षमता वाला प्रतीक्षालय, रिसेप्शन, कैफेटेरिया, 10 काउंटर, सर्वर रूम और रिकार्ड रूम होंगे।
  • पहली मंजिल पर 45 सीटों वाला कॉन्फ्रेंस हॉल, नगर आयुक्त और स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय रहेंगे।
  • दूसरी मंजिल पर अभियंत्रण विभाग (सिविल, प्रकाश व उद्यान) के लिए कार्यालय व रिकार्ड रूम होगा।
  • तीसरी व चौथी मंजिल पर को-वर्किंग स्पेस के लिए बड़ा हॉल बनाया जाएगा।
  • इसके अलावा भवन में दो सीढ़ियां और दो लिफ्ट (प्रत्येक 13 व्यक्तियों की क्षमता वाली) भी लगाई जाएंगी।

निगम प्रशासन का कहना है कि इस भवन के तैयार होने के बाद शहरवासियों को नगर निगम से जुड़े सभी काम एक ही जगह पर आसानी से निपटाने की सुविधा मिलेगी।

Edited By: Rishabh Tiwari,Beuro Kanpur 

Check Also

बिहार के हाजीपुर जेल में एक विचाराधीन कैदी ने लगाई फांसी

बिहार के हाजीपुर मंडल कारा में शनिवार को एक विचाराधीन कैदी फांसी पर लटका मिला। …