नाइजीरिया: मस्जिद और गांवों पर हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हुई

उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया में एक मस्जिद में गोलीबारी और आसपास के कई गांवों पर हुए हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। एक स्थानीय अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सांसद अमीनू इब्राहिम के अनुसार, मंगलवार को सुबह की नमाज के दौरान बंदूकधारियों ने कात्सिना राज्य के उंगुवान मंतौ शहर की मस्जिद पर हमला किया। इब्राहिम ने संसद को बताया, “डाकुओं ने कई गांवों पर हमले के दौरान 30 लोगों की हत्या कर दी और 20 अन्य को जला दिया।”

अधिकारियों ने पहले बताया था कि मस्जिद में कम से कम 13 लोग मारे गए। नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-मध्य क्षेत्रों में ऐसे हमले अक्सर होते रहते हैं। यहां स्थानीय चरवाहे तथा किसान अक्सर भूमि और पानी तक सीमित पहुंच को लेकर आपस में भिड़ जाते हैं।

Check Also

भारत-तालिबान संबंधों में नया मोड़: मुत्ताकी की यात्रा से खुले कूटनीतिक द्वार

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री और तालिबान प्रशासन के वरिष्ठ नेता आमिर खान मुत्ताकी इन दिनों …