काकादेव में SBI के सामने महिला से टप्पेबाजी, बैग लेकर फरार आरोपी

कानपुर|जसप्रीत सिंह 

काकादेव थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े टप्पेबाजी की वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे काकादेव स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा के सामने एक महिला से टप्पेबाजों ने बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला बैंक से रुपये निकालकर बाहर निकली ही थी कि एक युवक तेज़ी से पास आया और उसके हाथ से बैग झपटकर भाग गया। बैग में नकदी, मोबाइल फोन और जरूरी कागजात होने की बात सामने आई है। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया।

सूचना मिलते ही काकादेव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ इलाके की नाकेबंदी कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है और व्यापारी वर्ग ने बैंक और बाज़ार के आसपास पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

Check Also

नेपाल: काठमांडू में राजनीतिक सभा, विरोध प्रदर्शन और धरना आयोजित करने पर बैन

काठमांडू जिला प्रशासन कार्यालय ने शांति और सुरक्षा के लिए संभावित खतरों का हवाला देते …