सिनेमा से लेकर सियासी दुनिया का बड़ा नाम हैं रवि किशन, आज मना रहे 56वां जन्मदिन

बॉलीवुड एक्टर और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन आज यानी की 17 जुलाई को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। रवि किशन ने सिनेमा से लेकर सियासत की दुनिया तक राज किया है। फिल्मों में रवि किशन अपनी दमदार आवाज और शानदार अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। रवि किशन करीब 237 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और वह ओटीटी पर भी राज करते हैं। इसके अलावा वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर से सांसद भी हैं। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर अभिनेता और सांसद रवि किशन के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…

जन्म और शिक्षा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 17 जुलाई 1969 को रवि किशन का जन्म हुआ था। गोरखपुर से मुंबई जाने तक का उनका सफर आसान नहीं रहा। हालांकि रवि किशन को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। वह मोहल्ले में होने वाली रामलीला में मां सीता का रोल प्ले करते थे। जबकि उनके पिता इसके खिलाफ थे।

फिल्मी सफर

अभिनेता रवि किशन ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म पीतांबर से की थी। लेकिन कुछ कारणों के चलते यह फिल्म रिलीज नहीं हो सकी थी। जब हिंदी फिल्मों में रवि किशन को सफलता नहीं मिली, तो अभिनेता ने भोजपुरी फिल्मों में काम करना शुरूकर दिया। रवि किशन ने सैंया हमार, गंगा, कब होई गवना हमार, गब्बर सिंह, बांके बिहारी, दूल्हा मिलल दिलदार जैसी कई शानदार भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। रवि किशन भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं।

इसके बाद वह बॉलीवुड फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आने लगे। लेकिन रवि किशन को बॉलीवुड में असली पहचान सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ से मिली। इस फिल्म में रवि किशन के रोल को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। वहीं फिल्म हेरा फेरी में भी रवि किशन के रोल को काफी ज्यादा पसंद किया गया था।

ओटीटी पर भी किया राज

भोजपुरी और बॉलीवुड के अलावा रवि किशन ने ओटीटी पर भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। आमिर खान प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ में रवि किशन के रोल की जमकर तारीफ हुई थी। इस फिल्म में वह पुलिस वाले के रोल में दिखे थे। इस फिल्म के लिए रवि किशन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था। वहीं अभिनेता ने कई वेब शो जैसे रंगबाज, खाकी: द बिहार चैप्टर, हंसमुख, मत्स्य कांड जैसी बेहतरीन वेब सीरीज की हैं।

सियासी दुनिया में करते हैं राज

सिनेमा के साथ ही वह सियासी दुनिया का भी बड़ा नाम बन गए हैं। रवि किशन वर्तमान समय में गोरखपुर से सांसद हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में गोरखपुर से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

Check Also

Rakul Preet Singh Birthday: कॉलेज में नेशनल गोल्फ प्लेयर थी रकुल प्रीत सिंह, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बनाई जगह

उत्तर से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने …