आंध्र प्रदेश में सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में रेड्डीचेरुवु के निकट आमों से लदी एक लॉरी के एक मिनी ट्रक पर पलट जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार आम से लदी लॉरी में 20 से ज़्यादा लोग सवार थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार देर रात को घटी। अधिकारी ने बताया, लॉरी का पिछला पहिया रेत में फंस गया और संतुलन बिगड़ने से वह एक मिनी ट्रक पर पलट गई।

Check Also

गाजियाबाद में नाबालिग से बलात्कार के दोषी को 20 साल सश्रम कारावास की सजा

गाजियाबाद की एक विशेष अदालत ने बुधवार को मुरादनगर के एक व्यक्ति को नाबालिग लड़की …