फीचर फिल्म बंधन की होगी अलीगढ़ में शूटिंग

 

अलीगढ़। सिने व टीवी जगत में ऑलिवुड के नाम से पहचान बना रहे अलीगढ़ में शीघ्र ही बड़े पर्दे की फिल्म ‘बंधन-द बांड ऑफ लव’ की शूटिंग होने जा रही है। होटल धीरज पैलेस स्थित सिटी क्लब में इस संबंध में फिल्म निर्माता-निर्देशक की शनिवार को संम्पन हुई एक मीटिंग में यह तय किया गया। सुसैन फिल्म एंटरटेनमेंट द्वारा बृज फिल्म बंधु एसोसिएशन व ऑलिवुड फिल्म फेडरेशन के सहयोग से बनाई जाने बाली इस फिल्म में बॉलीवुड कलाकार सुजैल खान, राजा कापसे, रीना खन्ना, अर्चना फौजदार आदि के अलावा कई नामी कलाकार इस फिल्म में काम करेंगे। बृज फिल्म बंधु एसोसिएशन के महामंत्री भूपेंद्र कुमार ने बताया कि इस फिल्म के निर्माण में फिल्म निर्माता व निर्देशक भूपेंद्र सिंह ‘भूपी’ व ऑलिवुड फिल्म फेडरेशन के कन्वीनर पंकज धीरज का विशेष योगदान है। फिल्म निर्माता पंकज धीरज ने बताया कि फिल्म की शूटिंग होली के बाद हाथरस व अलीगढ़, मथुरा व आगरा के चुनिंदा स्थानों पर की जाएगी। सहयोगी कलाकारों के रूप में स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा। फिल्म निर्देशक भूपेंद्र सिंह भूपी ने बताया कि फिल्म की कहानी ईश्वर द्वारा पहले से ही तय जोड़ियों के विवाह से जुड़ी हुई है।कहानी में विवाह होने तक प्रेम प्रसंग, परिवारों के बीच उतार-चढ़ाव, मारधाड़ आदि का ट्विस्ट दर्शकों को लुभायेगा। सहयोगी कलाकारों के लिए ऑडिसन हाथरस व अन्य स्थानों पर हो चुके हैं। पूर्व में भी इन निर्माता-निर्देशक की टीम द्वारा बॉलीवुड फिल्म ‘देशी रेसलर’ का निर्माण कर पूरे देश के विभिन्न सिनेमाघरों में रिलीज करवाया जा चुका है।

Check Also

आजादी की जंग में अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिवीरों के लिए तर्पण

वाराणसी । स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिवीरों को पितृपक्ष में …