झुंझुनूं। पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले में शहीद हुए झुंझुनूं के असिस्टेंट मेडिकल सार्जेंट सुरेंद्र कुमार का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। शनिवार सुबह उधमपुर एयरपोर्ट पर हुए इस हमले में सुरेंद्र कुमार शहीद हो गए थे, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए थे। सुरेंद्र की शहादत की जानकारी उनके परिवार को कई घंटे बाद दी गई। पत्नी और मां की हालत बेहद खराब हो गई थी। शहीद की बेटी वृत्तिका ने भावुक होते हुए कहा, “पापा ने देश के लिए अच्छा काम किया है।” सुरेंद्र कुमार की शहादत ने उनके परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है, लेकिन देश के प्रति उनका समर्पण और बलिदान सभी के दिलों में अमिट रहेगा।
सैन्य टुकड़ी के साथ तिरंगा यात्रा की शुरुआत
शहीद सुरेंद्र कुमार की तिरंगा यात्रा दोपहर 12 बजे मंडावा से शुरू हुई। इस यात्रा में जयपुर से आई सैन्य टुकड़ी भी शामिल हुई। यात्रा में भारत माता की जय और सुरेंद्र कुमार अमर रहे के नारे गूंजते रहे। यात्रा का उद्देश्य शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करना था और उनका सम्मान करना था।
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
तिरंगा यात्रा के बाद शहीद सुरेंद्र कुमार का अंतिम संस्कार उनके गांव मेहरादासी में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। उनकी पार्थिव देह को दिल्ली से सड़क मार्ग के जरिए मंडावा लाया गया था, जहां उनका अंतिम संस्कार दोपहर करीब 12.30 बजे किया गया।
The Blat Hindi News & Information Website