
नई दिल्ली । दिल्ली स्थित आनंद पर्वत ट्रांसिट कैंप में वर्ल्ड विज़न ने रोज़गार शिविर का आयोजन किया।इस अवसर पर रोज़गार शिविर में 85 लोगों ने रजिस्ट्रेशन ने किया।इस मौके पर वर्ल्ड विज़न संस्था से मर्सी निमल ,शारोन सिंह ,करुणा जोसेफ,माधवा (डिप्टी डायरेक्टर ,डी.डी.ऐ) विवके सूद (जी.एम रहेजा डेवलपर)ज्योति विग (मैनजर एडमिनिस्ट्रेटर रहेजा डेवलपर) गुड वर्कर टीम से स्थानीय कार्यकर्ता गोपी,रजनी, संजय एवं आदर्श एकता महिला विकास संगठन से शहनाज़ मैडम ने कहा कि दिल्ली प्रदेश में सभी स्थानों पर रोज़गार शिविर का आयोजन किया जाएगा। सुमित चौहान कि भी उपस्थित रहीं।
The Blat Hindi News & Information Website