
नई दिल्ली। तिमारपुर स्थित प्राचीन श्री संतोषी माता मंदिर जहाँ पर हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है जो सच्ची भक्ति के साथ आता है वो झोली भर कर जाता है आज के दिन प्राचीन श्री संतोषी माता मंदिर की 43 वी वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान प्रेमचंद भगत व उप प्रधान जितेंद्र कुमार ने बताया कि माता का मंदिर सभी के लिए खुला है भक्तो का विश्वास ही उनको लेकर आता है। यहां जो भी एक बार आता है वो बार बार आता है। आज हमने हवन ओर भंडारे का आयोजन किया है। इस अवसर पर मंदिर के सलाहकार कृष्ण रलहन ने कहा कि मैं पिछेले 15 वर्षो से इस मंदिर आ रहा हूं और माता ने हमेशा मेरी हर मनोकामना पूर्ण की है कुछ साल बाद 50 वी वर्षगांठ पर भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य सलाहकार राधे श्याम भी उपस्थित थे।
The Blat Hindi News & Information Website