पहलगाम के हमले का लिया बदला : सुधीर शर्मा

धर्मशाला। भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने सेना की पाकिस्तान पर कार्यवाही पर सेना ओर देश के प्रधानमंत्री को बधाई दी और सेना की कर्यवाही को पहलगाव की निर्मम हत्या का बदला करार दिया। सुधीर शर्मा ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों के निर्माम हत्या कर दी गई और उसके बाद पूरे देश में रोष था वहीं

प्रधानमंत्री अपना सऊदी अरब का दौरा छोड़कर आए और सुना के साथ चर्चा की और सेना को पूरा अधिकार दिया कि जहां भी आतंकी छुपे हैं उनसे बदला ले। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग भी लगातार जगह-जगह जाकर भाषण दे रहे थे कि कुछ नहीं करेंगे लेकिन जिस तरह से प्रधानमंत्री ने बिहार की जनसभा में कहा था कि जहां भी आतंकी छुपे होंगे उन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा और आज उन्हें मिट्टी में मिला दिया गया है पाकिस्तान के अंदर जाकर सेना ने 9 ठिकानों पर हमला किया और आतंकियों की फैक्ट्री जहां पर आतंकवादियों को ट्रेनिंग और तैयार किया जाता था उन्हें खत्म कर दिया है।

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …