दिल्ली। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई जवाबी कार्रवाई पर कांग्रेस ने खुलकर समर्थन जताया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी की कार्यसमिति में इस मुद्दे पर चर्चा हुई है और सेना को कांग्रेस की ओर से पूरा समर्थन है।
राहुल गांधी ने कहा, “हमने कार्यसमिति में चर्चा की। हमारी सेनाओं को पूरा समर्थन है। उन्हें शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार। कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस कार्यसमिति की ओर से उन्हें पूरा समर्थन है।”
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सेना की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि पूरे देश को भारतीय सेना पर गर्व है। उन्होंने कहा, “हम भारतीय सेना पर गर्व करते हैं जिन्होंने #OperationSindoor के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर साहसिक और निर्णायक कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है। हम अपने जांबाज सैनिकों के साहस, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रभक्ति को सलाम करते हैं।”
खरगे ने आगे कहा कि आतंकी हमले के पहले दिन से ही कांग्रेस पार्टी ने सेना और सरकार के साथ एकजुटता दिखाई है और सीमापार आतंकवाद के खिलाफ हर निर्णायक कदम का समर्थन किया है।
The Blat Hindi News & Information Website