भारतीय एसयूवी निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत में शानदार प्रदर्शन करते हुए अप्रैल महीने में टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर इंडिया को पीछे छोड़ दिया। घरेलू बिक्री के आधार पर महिंद्रा अब देश की दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल (PV) निर्माता बन गई है।
महिंद्रा ने केवल एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत रखते हुए अप्रैल 2025 में 52,330 यूनिट्स की घरेलू बिक्री दर्ज की, जो सालाना आधार पर 27.61% की वृद्धि को दर्शाती है।
कंपनी की पॉपुलर एसयूवी लाइनअप में बोलेरो, बोलेरो नियो, XUV 3XO, थार, थार रॉक्स, स्कॉर्पियो क्लासिक, स्कॉर्पियो-एन और XUV700 शामिल हैं। ये सभी इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) मॉडल हैं। वहीं, इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कंपनी के पास XUV400, BE 6 और XEV 9e जैसे मॉडल मौजूद हैं।
दूसरी ओर, टाटा मोटर्स की घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री अप्रैल में 45,199 यूनिट्स रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5.60% की गिरावट है। वहीं, हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री भी 11.61% घटकर 44,374 यूनिट्स पर आ गई।
The Blat Hindi News & Information Website