कुशीनगर में काकोरी कांड के युवा क्रांतिकारियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित

केंद्र सरकार ने ऐसे तमाम क्रांतिकारियों को सम्मान देकर उनके परिजनों को बहुत बड़ा सम्मान देने का किया काम : विनय जायसवाल

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में देश की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को नगरपालिका परिषद पडरौना द्वारा जिला मुख्यालय पर कराया गया। सर्वप्रथम जलकल भवन से प्रभात फेरी निकाली गई। जो सुभाष चौक पर स्थित सुभाष चन्द्र बोस जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल जी द्वारा किया गया जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले प्रसिद्ध काकोरी कांड के युवा क्रांतिकारियों को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा कविगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कुशीनगर विजय दूबे उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी कुशीनगर एस. राजलिंगम रहे।

कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान व अन्य कविगणों का सम्मान किया गया। सांसद कुशीनगर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सात वर्ष के अल्पकार्यकाल में ही भारत का हर क्षेत्र में सशक्तिकरण किया है। जिलाधिकारी कुशीनगर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से देश के युवाजनों में राष्ट्र के प्रति नई ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु नपाध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किया। अध्यक्ष विनय जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान की केंद्र सरकार ने ऐसे तमाम क्रांतिकारियों को सम्मान देकर उनके परिजनों को बहुत बड़ा सम्मान देने का काम किया है जो इतिहास में दब गए थे साथ ही उन्होंने राष्ट्र प्रथम की भावना सभी के अंदर जागृत रहने का आव्हान किया। कार्यक्रम के दौरान चित्रकला में कुशीनगर से पुणे तक जनपद के नाम रोशन करने वाले राजू श्रीवास्तव व प्रसिद्ध मूर्तिकार जय पाठक का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

उक्त मौके पर सफाईआयोग के उपाध्यक्ष लालबाबू बाल्मिकी स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष विजय प्रकाश पाण्डेय, महामंत्री विमलेश पाण्डेय, रामध्यान गुप्त, अंगद चौहान, मैनेजर कुशवाहा, विनोद वर्मा, नीलम, संजय कुशवाहा के अलावा कविगण अवधू जी अवध किशोर, सुजीत पाण्डेय, आर.के. भट्ट व अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर, अपर जिलाधिकारी, तहसीलदार पडरौना, सीओ सदर पडरौना, विधायक पडरौना प्रतिनिधि राम, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, सभासद चन्दन जायसवाल, राजकुमार चौरसिया, अतुल मिश्र, लिंकन सिंह, ईओ ए एन सिंह, कार्यक्रम संचालक अनूप मिश्रा के साथ अरुण सिंह, नीरज गोंड, अजय शर्मा, कुंदन सिंह, आकाश वर्मा, श्याम साहा, अभय मारोदिया, रवि शर्मा, नीरज दीक्षित, आदर्श जायसवाल व नगरपालिका व कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Check Also

कानपुर में ग्राम समाज विभाग तैयार कर रहा है पेपर लेस ई-कार्यालय

कानपुर । ग्राम समाज विभाग पेपर लेस ई-कार्यालय शुरू कर दिया है। पहले चरण में …