कानपुर में पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी,

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार का ढाढ़स बंधाया। कांग्रेस ने एक्स पर लिखा कि पहलगाम में हुआ हमला देश के भाईचारे और सद्भाव पर गहरी चोट है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हमें एकजुट होकर आतंक को करारा जवाब देना होगा। खबर यह भी है कि राहुल गांधी ने इस दौरान परिवार की बातचीत मोबाइल पर प्रियंका गांधी से कराई।

राहुल ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के लिए एक विशेष संसद सत्र रखा जाए, जिसमें इस गंभीर मामले से जुड़ी चर्चा हो। राहुल ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। शुभम की पत्नी ऐशन्या राहुल को देखकर रोने लगीं। ऐशन्या ने राहुल को घटना के बारे में सबकुछ बताया। शुभम के घर राहुल करीब 28 मिनट रुके। मृतक शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि मेरी मांग है कि शुभम को शहीद का दर्जा दिया जाए। राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने संसद में विशेष सत्र के लिए पीएम को पत्र लिखा है। प्रियंका गांधी ने मुझसे बात की और कहा कि मेरी मांगें सही हैं। उन्होंने कहा- मैं सरकार पर दबाव बनाऊंगी और अपने स्तर पर शुभम को शहीद का दर्जा देने के लिए उनसे बात करूंगी।

इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले के पीछे का मंसूबा देशवासियों को विभाजित करने और एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाने का था, ऐसे में जरूरी है कि आतंकवाद को पराजित करने के लिए सभी एकजुट हों।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एक भयावह त्रासदी है। जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस हमले की निंदा की है और वे राष्ट्र के साथ हैं।’’ उनका कहना था, ‘‘मैं घायल हुए लोगों में से एक से मिला हूं, अन्य से इसलिए नहीं मिल पाया क्योंकि वे यहां से जा चुके हैं। मेरा प्यार और स्नेह उन सभी लोगों के साथ है, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है। मैं सभी को बताना चाहता हूं कि पूरा राष्ट्र उनके साथ खड़ा है।

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …