सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर करणी सेना ने फेंके टायर,

अलीगढ़। अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्‍य रामजीलाल सुमन के काफिले पर रविवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। लोधा थाना क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहे के पास हाईवे पर करणी सेना ने सांसद के काफिले पर टायर फेंके, जिससे तेज रफ्तार से दौड़ रही कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं और क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना के बाद काफिले में अफरा-तफरी मच गई।
हालांकि, राहत की बात रही कि सांसद रामजीलाल सुमन पूरी तरह सुरक्षित हैं और गभाना-बुलंदशहर की ओर रवाना हो गए। हालांकि, बाद में उन्हें वापस लौटना पड़ा। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और स्थिति को शांत कर लिया गया।

थाना गभाना में हमले के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक (नगर) मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में स्थानीय चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

बता दें कि सांसद रामजीलाल सुमन बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सुनेहरा में थार गाड़ी से कुचलकर हुई दलित महिला की मौत और तीन लोगों के घायल होने की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे, लेकिन गभाना टोल पर पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया, जिससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई।

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …