विमान में बम की धमकी देने वाला कनाडा का नागरिक हिरासत में

बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की उड़ान में सवार एक विदेशी नागरिक ने दावा किया कि उसके पास बम है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात की है और अच्छी तरह से छानबीन के बाद विमान को गंतव्य के लिए रविवार सुबह रवाना किया गया। लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय विमान तल, बाबतपुर के निर्देशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि शनिवार रात वाराणसी से बेंगलुरू जा रहे इंडिगो के विमान में सवार एक यात्री ने अपने पास बम होने की सूचना दी जिसके बाद चालक दल ने हवाई यातायात नियंत्रक को इसकी जानकारी दी और चालक दल ने विमान को तुरंत ‘आइसोलेशन वे’ पर लाकर खड़ा कर दिया।

उन्होंने बताया कि हालांकि विमान की जांच करने पर कुछ नहीं मिला और पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद विमान ने रविवार सुबह बेंगलुरू के लिए उड़ान भरी।

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …