जयपुर। पुलवामा जैसे संवेदनशील हमलों के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ गई है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उनके क्षेत्र में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों की तत्काल पहचान कर उन्हें भारत से बाहर भेजा जाए। इसी क्रम में राजस्थान में अब तक 500 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की जा चुकी है, जिन्हें 1 मई 2025 से पहले अटारी बॉर्डर के माध्यम से पाकिस्तान भेजने की तैयारी तेज कर दी गई है।
राजस्थान इंटेलिजेंस के डीजी संजय अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र सरकार के आदेश के बाद राज्य में सभी जिला एसपी को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। राज्य इंटेलिजेंस विंग लगातार इन मामलों पर नजर रखे हुए है और जिला स्तर पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। अग्रवाल ने बताया कि कई पाक नागरिक स्वेच्छा से लौट भी चुके हैं, और जो बचे हैं, उन्हें जिला स्तर पर ट्रेस कर भेजने की कार्यवाही अंतिम चरण में है।
विभिन्न वीजा श्रेणियों में भारत में रह रहे थे पाक नागरिक
राजस्थान में मौजूद अधिकांश पाक नागरिक पर्यटक वीजा, धार्मिक वीजा, विद्यार्थी वीजा और मेडिकल वीजा पर भारत आए थे। गृह मंत्रालय ने साफ किया है कि वीजा की वैधता और उद्देश्य चाहे जो भी हो, सभी पाक नागरिकों को भारत छोड़ना होगा। इस संबंध में सभी राज्यों को निर्देश जारी हो चुके हैं कि वे वीजा सत्यापन के साथ-साथ पंजीकृत पाक नागरिकों की मौजूदा लोकेशन की पुष्टि करें।
एफआरआरओ कर रहा निगरानी और संपर्क
राजस्थान में जिन पाक नागरिकों ने FRRO (Foreigners Regional Registration Office) में रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है, उनसे सीधा संपर्क किया जा रहा है। एफआरआरओ ने उन्हें भारत छोड़ने की समयसीमा के बारे में सूचित किया है। इसके अलावा, जिन लोगों ने पंजीकरण नहीं कराया है या गुप्त रूप से रह रहे हैं, उनकी पहचान और तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
जेल में बंद पाक नागरिकों पर भी होगी कार्रवाई
यदि कोई पाक नागरिक किसी अपराध में जेल में बंद है, तो उसकी नागरिकता की पुष्टि के बाद उचित प्रक्रिया के तहत उसे भी देश से निकाले जाने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
The Blat Hindi News & Information Website