अलीगढ़। अखिल भारतीय ब्राह्मण महापंचायत सभा के तत्वाधान में शास्त्री नगर स्थित जयप्रकाश शर्मा के आवास पर ब्रह्मण समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनपद मथुरा से पधारे समाज के लोगों ने प्रतिभाग किया। बैठक में समाज को एकजुट करने, आपसी मतभेद दूर करने, समाज के युवाओं को रोजगार प्राप्त कराने, खोए हुए समाज के सम्मान को प्राप्त करने आदि बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श हुआ। योगेश कुमार शर्मा व अनिल उपाध्याय ने ब्रजक्षेत में एक ब्राह्मण महापंचायत आयोजित कराए जाने का प्रस्ताव रखा। डा. नरपतिदेव भारद्वाज, देव भारद्वाज, लक्ष्मी नारायण कौशिक, प्रभात शर्मा, गोकुलचंद कटारा, ललित उपाध्याय ने अपने विचार रखते हुए पंचायत कराए जाने का समर्थन किया। बैठक में जयप्रकाश शर्मा, श्याम बिहारी उपाध्याय, नानकदेव शर्मा, मुकेश कुमार, पंकज वशिष्ठ, पुनीत उपाध्याय, नीरज गौतम, दिग्विजय कौशिक, रोहित तिवारी, मुकेश दीक्षित, हरिओम रावत, श्रीकात लवानियां, सौमेश कौशिक आदि थे।
कस्बा के शिवदान सिंह इंटर कालेज में रविवार को बीएलओ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम व तहसीलदार ने आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। डीएम अलीगढ़ सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर एसडीएम कुलदेव सिंह व तहसीलदार सौरभ यादव के साथ समस्त बीएलओ की बैठक की। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियां, एप्प डाउनलोडिंग व ईपी रेशियो, जेंडर रेशियो व 18-19 के मतदाताओं को वोट बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। एसडीएम ने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।