अलीगढ़ । वीर शहीदों को याद कर नगर निगम ने सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव का आगाज किया। निगम अधिकारियों ने पार्क व सार्वजनिक स्थलों पर लगी स्वतंत्रता संग्राम के महान नायकों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश सरकार ने नौ अगस्त से 16 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने के निर्देश सभी नगर निकायों को दिए हैं। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि नगर निगम द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं। सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ अमर वीर शहीदों को याद करके हुआ। नगर निगम द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के पहले दिन युद्ध स्तर पर नगर निगम सीमा अंतर्गत सभी अमर वीर शहीद स्मारकों पर स्वच्छता व सैनिटाइजेशन का अभियान चलाते हुए निगम अधिकारी और कर्मचारियों ने शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। स्थानीय नागरिकों से अमर वीर शहीदों के पद चिन्हों पर चलने की अपील भी की।
महापौर मोहम्मद फुरकान ने कहा कि हिंदुस्तानी होने पर हमें गर्व है। आजादी का अमृत महोत्सव समाज के हर वर्ग को त्योहार की तरह मनाना चाहिए। ये पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा देशवासी आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देश की अखंडता, राष्ट्रीयता और संविधान के प्रति सदैव निष्ठावान रहने का संकल्प लें और शहीदों के पद चिन्हों पर चलने की कोशिश करें। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने बताया आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महानगर के गांधीपार्क, शास्त्री पार्क, अक्रूरजी पार्क, आंबेडकर पार्क, शहीद पार्क समेट नगरीय क्षेत्र के सभी पार्कों में लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर नगर निगम अधिकारियों ने माल्यार्पण कर नमन किया।
The Blat Hindi News & Information Website