चालान कटते ही हटने लगे मोडिफाइड साइलेंसर, दुकानदार को नोटिस


अलीगढ़। एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में बुलेट पर मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का रंग अब दिखने लगा है। खुद ही संबंधित वाहन चालक कार्रवाई व जुर्माने से बचने को अपनी बाइक से साइलेंसर हटा रहे हैं। रविवार को अभियान में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर चलने वाले 98 वाहनों के चालान काटे गए। जिन पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एक बाइक साइलेंसर बेचने वाले दुकानदार को पुलिस स्तर से नोटिस भी दिया गया है।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि शहर में मोडिफाइड साइलेंसर, हूटर, प्रेशर हार्न, तेज ध्वनि व अश्लील गाने बजाने वाले वाहन चालकों की धरपकड़, चालान व जुर्माने की कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने 98 वाहनों के चालान काटते हुए उन पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना किया है। बाइक साइलेंसर बेचने वाले एक विक्रेता को नोटिस भी जारी किया गया है।

तस्वीर महल के पास बुलेट बाइक मिस्त्री रेहान ने एसएसपी के अभियान से प्रेरित होकर दुकान में रखे करीब 12 साइलेंसर तोड़ डाले। एसएसपी कलानिधि नैथानी को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने एक टीम को रेहान की दुकान पर भेजा और उसे शाबासी दी। रेहान ने बताया कि वे वाहन चालकों को मोडिफाइड साइलेंसर लगवाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताते थे। इसमें सबसे प्रमुख माइलेज में कमी के साथ ही अन्य परेशानियां भी सामने आती हैं। अभियान के चलते तीन दिन में 100 से अधिक बाइक संचालकों ने पहुंचकर साइलेंसर हटवाएं हैं। रेहान की तरह ही शहर के कई लोगों ने एसएसपी के इस अभियान को सराहते हुए अपनी बाइक से मोडिफाइड साइलेंसर हटवा दिए हैं।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …