आजादी के अमृत महोत्सव में वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि

अलीगढ़। इगलास के एलबीके पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आजादी की चाह रखने वाले काकोरी कांड के क्रांतवीरों की स्मृति में “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत काकोरी ट्रेन एक्शन वर्षगांठ मनाई गई। जिसमें देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक हरीमोहन अग्रवाल व समाजसेवी नितिन अग्रवाल ने क्रांति के मशाल का प्रतीक दीप प्रज्वलित करके किया। काकोरी कांड के देशभक्तों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। प्रबंधक ने कहा कि आजादी का दीप प्रत्येक भारतीय के मन में चिरकाल तक उजाला कर देश को नई दिशा प्रदान करने वाला बने। समाजसेवी नितिन अग्रवाल ने कहा कि नौ अगस्त का दिन हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है हमें उन क्रांतिवीरों के चित्र पूजन के साथ-साथ उनके चरित्र पूजन की भी आवश्यकता है। संचालन राहुल उपाध्याय ने किया। इस मौके पर राजेश उपाध्याय, शुभम शर्मा, उमेश कौशिक, प्रवेश अग्रवाल आदि थे।

शिवदान सिंह इंटर कालेज में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ के अवसर पर एनसीसी के कैडिटों द्वारा हाथ मे आजादी के स्लोगन की पट्टीया लेकर नगर में विशाल रैली निकाली गई। जिसका तहसील प्रांगण में तहसीलदार सौरभ यादव ने स्वगत किया। प्रधानाचार्य केपी सिंह के द्वारा मां सरस्वती तथा शहीदों की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के अध्यापकों के द्वारा काकोरी घटना पर प्रकाश डाला गया। संचालन ऋषेंद्र कुमार व नोडल प्रभारी मंजू सिंह ने किया। इस मौके पर मुकेश शर्मा, अनिल बंसल, सत्यभान सिंह, कुलदीप सक्सेना, लक्ष्मी नारायण, राज कुमार, सूरजभान सिंह, सतेंद्र सिंह, ज्ञानचंद्र भारती, ओमवीर सिंह, प्रेमपाल सिंह, अंकित चौधरी आदि थे।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …