जनता को धर्म और जाति के नाम पर किया है गुमराह : कुमारी सैलजा

सिरसा। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा ने सदैव जनता को धर्म, जाति के नाम पर गुमराह किया है और झूठे वायदे कर सत्ता हासिल की है पर आज भाजपा सरकार जनता से किए गए वायदों से मुकर रही है, न महिलाओं को लक्ष्मी योजना के तहत कोई सम्मान मिला है, युवाओं को रोजगार देने के नाम पर पहले से ही लगे एचकेआरएन के तहत लगे युवाओं से नौकरी छीनी जा रही है, महंगाई सातवें आसमान है, बेरोजगारी के चलते प्रदेश में नशे का धंधा और अपराध बढ़ रहे हैं, विकास के नाम पर केवल घोषणाएं ही है, धरातल पर कुछ भी नहीं है, आज जनता भाजपा को सत्ता सौंपकर स्वयं को ठगा सा महसूस कर रही है। वे मंगलवार को हिसार रोड स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के आनंद सरोवर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आई थी जहां पर आनंद सरोवर की संचालिका राजयोगिनी बीके बिंदू ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर सांसद के साथ डा. वाई के चौधरी, वीरभान मेहता, राजेश चाडीवाल, कृष्णा फोगाट, कर्ण चावला आदि मौजूद थे।

इस मौके पर सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान समाज को एक नई दिशा दे रहा है उसके संदेश एक ओर जहां व्यक्तित्व विकास में सहायक है वही मानवता के लिए अहम हैं। केवल दस मिनट राजयोग करने से, चिंतन और मनन करने से आत्मा शुद्ध हो जाती है। यह संस्था जो भी रास्ता बताती है वह मनुष्य को आत्म कल्याण और जनकल्याण की ओर ले जाता है।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा शुरू से ही लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांटती आ रही है, धर्म और जाति के नाम पर ही लोगों को गुमराह कर सत्ता तक पहुंची है, झूठे वायदों के सिवाय कुछ नहीं किया, जुमलेबाज सरकार अपना कोई भी वायदा और जनता से किया संकल्प पूरा नहीं कर पाई है। महिलाओं के खाते में 2100 रुपये प्रति माह डालने की बात कही थी पर बजट में इसका कोई जिक्र तक नहीं है, इस घोषणा को भाजपा सरकार ने पानी पिला दिया है।
रोजगार देने की बात करने और एचकेआरएन कर्मचारियों को नौकरी की सुरक्षा गारंटी देने वाली इस सरकार ने नौकरी देना तो दूर एचकेआरएन कर्मचारियों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है। बेरोजगारी चरम पर है, बेरोजगारी के कारण ही नशा बढ़ रहा है, युवाओं की मौत हो रही है घर के घर बर्बाद हो रहे है, अपराध बढ़ रहे हैं लेकिन सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है। भाजपा सरकार ने जनता से जो भी वायदा किया है उसे पूरा करना चाहिए।
छोटी मछलियों को पकड़ने से खत्म नहीं होगा नशा:

सांसद कुमारी सैलजा ने सोमवार देर शाम को गांव कालांवाली में श्री गुरु रविदास सभा व अम्बेडकर सभा द्वारा अम्बेडकर भवन में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में आज बाबा साहेब द्वारा रचित संविधान को बचाना है क्योंकि संविधान सुरक्षित रहेगा तो देश सुरक्षित रहेगा, देश के लोग सुरक्षित रहेंगे, आज हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम सब मिलकर 36 बिरादरी, समाज, देश और वंचित वर्ग के लिए काम करेंगे।
कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे नशे पर कहा कि छोटी मछलियों को पकड़ने से नशा खत्म नहीं होगा। सरकार ने सामाजिक संस्थाओं को दी जाने वाली राशि पर भी जीएसटी लगा दिया है। इस मौके पर सांसद कुमारी सैलजा व विधायक शीशपाल केहरवाला को सभा द्वारा यादगार चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Check Also

आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर के पदों पर जल्द होगी भर्ती,

चंडीगढ़। हरियाणा में रोजगार की तलाश कर रही महिलाओं के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री नायब …

04:14