बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र के बड़ागांव ग्राम में दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई तथा दो महिलाएं घायल हो गईं।
पुलिस के अनुसार मनियर थाना क्षेत्र के बड़ागांव ग्राम में रविवार शाम रानी (10) , बालबुची देवी (45) और संजू देवी (50) खेत से घास काटकर घर लौट रही थीं कि अचानक एक दीवार गिर गई और तीनों दीवार के मलबे में दब गईं।
ग्रामीणों ने मलबे से तीनों को बाहर निकाला। घटना में रानी की मौके पर ही मौत हो गई । घायल महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।