भारत समेत दुनिया भर में ये काम नहीं कर रहा है। जानकारी के मुताबिक भारत में कई यूजर्स ने मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड कनरे में परेशानी होने की शिकायत की है। वहीं कई यूजर्स को ग्रुप में मैसेज ना जाने की दिक्कत भी हुई। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, WhatsApp के खिलाफ कम से कम 1000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं।
दरअसल, WhatsApp के डाउन होने की शिकायत कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी की। जिसमें उन्होंने स्टेटस अपलोड पेंडिंग और मैसेज पेंडिंग लिखकर अपनी दिक्कतें बताई। लोगों ने अपने स्क्रीनशॉट शेयर करना भी शुरू कर दिए, जिसमें मैसेज सेंडिंग में अटक गया और स्टेटस पोस्ट नहीं हो रहा। कई यूजर्स ने ये भी बताया कि इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी हल्की-फुल्की दिक्कत देखने को मिली, जिससे मेटा की पूरी सर्विस स्टैक पर संदेह गहरा गया।
The Blat Hindi News & Information Website