Kanpur, ब्यूरो। कानपुर में राम नवमी के मौके पर निकली शोभायात्रा के दौरान हुए विवाद में दर्ज हुई FIR को लेकर हिंदूवादी संगठन अब भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं। शुक्रवार को बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर इन संगठनों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और सरकार से FIR वापस लेने की मांग की।
प्रदर्शनकारी नाराज़ थे कि राम नवमी जैसे धार्मिक आयोजन पर कार्रवाई हिंदुओं की आस्था के साथ अन्याय है। प्रदर्शन स्थल पर लगे पोस्टरों में लिखा था – “हिंदुओं की सरकार, हिंदुओं पर FIR”।
हिंदूवादी नेताओं का साफ कहना है कि अगर FIR वापस नहीं ली गई, तो वे बीजेपी के खिलाफ राज्यभर में आंदोलन शुरू करेंगे। उनका आरोप है कि जिन लोगों ने केवल धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, उनके खिलाफ गलत तरीके से केस दर्ज किया गया है।
इस विरोध प्रदर्शन के बाद बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि यह मामला सीधे तौर पर उसकी कोर वोटबैंक की नाराजगी से जुड़ता है। फिलहाल प्रशासन और पार्टी दोनों ही इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।