पुलिस मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाश गिरफ्तार,

नोएडा । थाना फेस-1 क्षेत्र में नोएडा पुलिस और दो शातिर बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश की पहचान अमन, निवासी गौतमबुद्धनगर, उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अमन के खिलाफ 15 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, उसके फरार साथी को कांबिंग के दौरान दबोच लिया गया। उसकी पहचान सौरभ,

दिल्ली, उम्र लगभग 22 वर्ष के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, थाना फेस-1 की टीम सेक्टर 15ए के पीछे गंदे नाले की ओर जाने वाली सड़क पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सेक्टर 16 की दिशा से एक संदिग्ध बाइक आती दिखी। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किए जाने पर बाइक सवार उल्टी दिशा में भागने लगे और गंदे नाले की पटरी पर फरार होने का प्रयास करने लगे।

खुद को घिरता देख एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। उसे मौके पर ही काबू में कर लिया गया। वहीं दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसे बाद में कांबिंग अभियान चलाकर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन, चोरी की गई एक बाइक, एक देसी तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।

Check Also

देवरिया में रोडवेज बस और टैंकर के बीच जोरदार टक्कर,

देवरिया । उत्तर प्रदेश के देवरिया में गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर डिपो के पास …

13:18