भरतपुर। भरतपुर में सियासी सन्नाटा गूंजते नारों में तब्दील हो गया, जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा के विवादित बयान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
भरतपुर में भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा के बयान ने सियासी भूचाल ला दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आहूजा का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया। आक्रोशित कांग्रेसियों ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान की कड़े शब्दों में निंदा की।
मौके पर मौजूद कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता योगेश सिंघल ने कहा कि यह बयान केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि एक पूरे समाज को निशाना बनाता है। उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस संगठन इस तरह की भाषा और मानसिकता को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
प्रवक्ता ने मांग की कि भाजपा नेता न सिर्फ सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, बल्कि भाजपा सरकार भी उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करे। कांग्रेस का आरोप है कि इस तरह के बयान समाज को बांटने और नफरत फैलाने का काम करते हैं, जिसे लेकर अब चुप नहीं बैठा जाएगा।